सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आये युवक ने ससुराल मे ही जहरीले पद्धार्थ का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर पड़ौसी अस्पताल ले गए पत्नी भी पीछे पीछे दौड़ी अस्पताल पहुंची। डाक्टरों ने उपचार के बाद युवक को हायर सैंटर रैफर कर दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



रविवार को गांव सतीवाला में थाना नकुड़ के गाँव सुल्तानपुर निवासी युवक सागर पत्नी आँचल को लेने गांव सतिवाला में ससुराल आया था। बताया गया कि किसी बात लेकर पति पत्नी में कुछ कहासुनी हो गयी। आहात हुए पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। पड़ौसी युवक को सरकारी अस्पताल के लिए लेकर दौड़ पड़े व भर्ती करा दिया।पत्नि आँचल भी सात फेरों के बंधन को निभाती हुई अस्पताल पहुंच गयी। डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सैंटर रैफर कर दिया वही पत्नी भी नसेड़ी पति को लेकर हायर सेंटर के लिए रवाना ही गयी।सूत्रों के मुताबिक युवक नशे का आधी है जिससे पत्नी भी परेशान रहती है जो अपने बच्चों का पालन पोषण के लिए ईंट पत्थर तोडकर आजीविका चलाती है व अपने मायके में ही रह रही है।