चंपारण की खबर::मेहसी में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, एक हजार से अधिक रोजेदारों ने हिस्सा लेकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के मेहसी प्रखंड क्षेत्र में समदपुरा नया टोला स्थित खेल मैदान में रमज़ान के इस पवित्र माह के अवसर पर एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में लगभग 1000 रोजेदारों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से इफ्तार किया। यह आयोजन मेहसी के नौजवानों की ओर से किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों का समर्थन और उत्साह देखने को मिला।
इस इफ्तार पार्टी में कई प्रतिष्ठित लोग और समाजसेवी उपस्थित हुए। जिनमें नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद पति अखलाक अहमद, नरेन आलम, मोहम्मद शहाबुद्दीन, शाहनवाज़ खान,मोती खान,जियाउर रहमान छोटन, हसन इमाम, इमाम हसन, मास्टर शाहिद रजा, लतीफ उर रहमान, अली इमाम, जिब्रान अली, गुलाम अली,गुलाम जिलानी, कलामुद्दीन खान, मेहदी आलम, नईमूल हक़, अताउल्लाह, कैफ़ी वारसी, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद चाँद सहित अन्य प्रमुख लोग भी शामिल थे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया जो कि रमज़ान के माह के उद्देश्यों में से एक है। इफ्तार पार्टी में सभी ने एक साथ मिलकर भोजन किया और इस पवित्र माह की बरकतों का लाभ उठाया।
मेहसी के इस आयोजन ने समाज में एकता, शांति और सौहार्द्र बढ़ाने की दिशा में अहम योगदान दिया है। यह आयोजन केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सहयोग का भी प्रतीक बना। स्थानीय निवासी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ इस धार्मिक पर्व को मनाने में शामिल हुए, जिससे समुदाय में आपसी सौहार्द और प्रेम बढ़ा।