
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के आर्य समाज मंदिर जहानाबाद में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा वैदिक भारतीय नव वर्ष सह आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पंच कुंडलीय वैदिक महायज्ञ सह सनातन वैदिक धर्म जागरण सभा का आयोजन किया गया । इसके साथ ही आर्य महिला समाज जहानाबाद का गठन किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः यज्ञ के साथ आचार्य प्रकाश चंद्र आर्य जी के आचार्यत्व में किया गया जिसमें पांच सपत्नीक मुख्य यजमान बनाए गए।

तत्पश्चात आर्य समाज की स्थापना के उद्देश्य एवं वर्तमान समय में समाज की जरूरत पर चर्चा करते हुए आचार्य प्रकाश जी ने बताया कि आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य समाज में जन जागरण कर एवं लोगों को तर्कशील बनाकर उन्हें समाज के प्रत्येक कुरीतियों, ढोंग, पाखंड दूर करना है । वही पूजा के अर्थ को समझाते हुए बताया कि पूजा करने का सही तरीका यह है कि हम अपने देवी देवताओं के आदर्श को धारण करें एवं वैसा ही कर्म करके उनके जैसा बनने का प्रयास करें यही सच्ची है पूजा होगी । जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी महाराज ने मर्यादा का अपने जीवन में सदैव पालन किया एवं समाज के लिए आसुरी शक्ति को नष्ट करने के लिए अगर उन्हें युद्ध करके रावण को मारना पड़ा तो आज के प्रत्येक मनुष्यों को भी स्वयं का जीवन मर्यादित बनाना होगा एवं अगर समाज में कोई अतताई विनाशकारी शक्ति है तो उसका नाश करने के लिए पूरे समाज को एक जुट होकर के उसका विरोध करना होगा उसके खिलाफ युद्ध करना होगा तभी हम उसके खिलाफ विजय पा सकते हैं सिर्फ हाथ जोड़ने से आपका कार्य संपन्न नहीं हो सकता है । बिना कर्म किए कोई फल आपको प्राप्त नहीं हो सकता है। इसके साथ ही अगर हमें एक उन्नत समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें सभी मिलकर के सभी प्रकार के नशा एवं समाज में फैल रहे विकृत मानसिकता एवं व्यभिचार का विरोध करना होगा । समाज के बिछड़े और पिछड़े वर्ग के लोगों को गले लगाना होगा एवं उनके उन्नति के लिए शिक्षित कर सहायता करनी होगी। स्त्रियों को शिक्षित करना होगा एवं उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना होगा क्योंकि शास्त्रों में माता निर्माता भवति कहा गया है अर्थात माता परिवार और समाज का निर्माण करने वाली होती है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज आर्य महिला समाज का भी गठन किया गया एवं उनके द्वारा समाज में जन जागरण फैलाने का कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई क्योंकि अगर घर के स्त्रियां तर्कशील होगी तो समाज से प्रत्येक प्रकार के कुरीतियों को दूर किया जा सकता है एवं आर्य समाज में होने वाले साप्ताहिक सत्संग में भी महिलाओं के उपस्थिति को बढ़ाना एवं उन्हें सशक्त एवं तर्कशील बनने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी दी गई। नवनिर्मित आर्य महिला समाज जहानाबाद के प्रधान के रूप में कंचन गुप्ता मंत्री आचार्या मोनी आर्यनी एवं कोषाध्यक्ष आशा देवी को बनाया गया । इसके साथ ही प्रचार मंत्री के रूप में पूनम कुमारी उपमंत्री सरिता देवी और सुनीता खत्री उपप्रधान अमृता कुमारी और सोनाली प्रिया एवं संरक्षक इंदु आर्या विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ इंदु कश्यप सहित 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ इंदु कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समय की मांग है की स्त्रियों को सशक्त बनाना होगा शिक्षित करना होगा साथ ही हमें समाज से जात पात के भेद भाव को खत्म करना होगा एवं सभी को एक साथ कदम से कदम मिला कर चलना होगा, तभी हमारा राष्ट्र और समाज का विकास संभव है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजन के रूप में आर्य समाज जहानाबाद के प्रधान अजय कुमार, संजय आर्य एवं वेद प्रकाश आर्य, राकेश कुमार ने भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में आर्य समाज के एवं जिले के सैकड़ो आर्य सज्जन उपस्थित हुए जिसमें अनिल आर्य, डॉ संतोष कुमार, विनोद चंचल, शिशुपाल आर्य, सुजीत आर्य, सूर्य प्रकाश आर्य, आशुतोष कुमार, आशीष आर्य, अनिल सिंह, डॉ उदय तिवारी, कृष्ण प्रसाद, राजू प्रसाद, संजय कुमार, सरिता देवी, कंचन गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं वैदिक जय घोष के नारे के साथ संपन्न हुआ ।