
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन तौमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इद्रीशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक्सईएन कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि क्षेत्र के गाँव कालाहेड़ी में प्राइमरी स्कूल के पास रखे ट्रांसफार्मर से श्मशान घाट की ओर जाने वाली 11 हज़ार की लाईन के कारण कुछ घरों में करंट आ जाता है। जिस कारण पूर्व में एक महिला को करंट लग चुका है। लाईन को घरों से दूर कराया जाए।क़स्बे में हाथी गेट के पास गली में तार जर्जर हो चुके हैं उन्हें बदलवाया जाए।मौहल्ला इकराम में एक मिनारा मस्जिद के पास तार 5 फीट नीचे हैं और जर्जर हैं उन्हें शीघ्र बदलवाया जाए।
उधर कार्यकर्ताओं ने खंड विकास कार्यालय में बीडीओ सोनिका चौधरी को भी एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि क्षेत्र के गांव कालाहेड़ी में कच्ची सड़कों को पक्का बनवाने,बन्द पड़ी पथ प्रकाश लाइटों को बदलवाने,ग्राम अहमदपुर में नालों की सफाई कराने व खराब लाइटों को बदलवाने कच्ची सड़क को पक्का बनवाने की माँग की है। इस दौरान अनस मलिक,साहरुन मलिक,
साजिद गाडा,
दीपक ,सौरभ, जिशान इद्रीशी, शुभम ,महताब मलिक, अनीस अंसारी, जाकिर मलिक, नदीम मलिक,फ़ैज़ान अंसारी आदि मौजूद रहे।