उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की किया समिक्षा बैठक।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति कुमारी ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं, आवास योजनाओं तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की ।बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि निर्धारित समयसीमा 31 अगस्त 2025 तक यह कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस उपलब्धि पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की सराहना की । साथ ही वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लंबित स्वीकृतियों को शीघ्र निष्पादित करने तथा आवासों का निर्माण कार्य नियमानुसार जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।उन्होंने बताई कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं सहायता योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अभियान चलाकर योग्य लाभुकों की स्वीकृति कराने और त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मनरेगा के अभिसरण से दी जाने वाली अनुमन्य मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक माह विभागीय लक्ष्य के अनुरूप एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।