उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान *इंसान जीवन में प्रतिदिन सीखता है:- डाक्टर आदित्य*

Breaking news News उत्तरप्रदेश


एशिया सेंटर ऑफ एक्सलेंस आचार्य यूनिवर्सिटी बैंगलोर के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डाक्टर आदित्य कुमार विजय ने रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स में पहुंच कर छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता के लिए टिप्स दिए।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को
विनोद गुप्ता चेरिटेबिल फाउण्डेशन की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में पहुंचे डा. आदित्य कुमार का
संस्था की प्रेजीडेण्ट श्रीमति राजकमल सक्सैना हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य डाक्टर सनीश वीएम ने स्वागत किया। संस्था के विन-गिरी आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान की प्रेजीडेण्ट श्रीमति राजकमल सक्सैना ने डा. आदित्य कुमार का स्वागत किया। हुए बताया कि डा. आदित्य 10 भाषाओं को जानने वाले एक्सपर्ट है। उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए संस्थान के भूतपूर्व चैयरमैन बीके गोस्वामी ने भी समय-समय पर देश विदेश से महान हस्तियां को संस्थान में लाकर अपने विचार साझा कर बच्चों का मार्गदर्शन देने के लिए अपना सहयोग दिया है। इस अवसर पर
डा. आदित्य कुमार विजय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीखने की कोई उमर नहीं होती इंसान अपने जीवन में प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखता है इसलिए जिस भी मौके पर कोई सीख मिले उससे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस समय 7 देशों से जुड़े हुए हैं । विशेषकर जापानी भाषा के विषय में उन्होंने बच्चों को बताया और उन्हें हिन्दी तथा जापानी भाषा के कुछ शब्दों की जानकारी दी। उन्होंने सस्थांन के बच्चों को जापानी भाषा सीखकर जापान में जाकर काम करने के लिए प्रेरित किया। 
संस्था की प्रेजीडेण्ट श्रीमति राजकमल सक्सैना ने डा. आदित्य कुमार विजय को संस्था में आकर बच्चों को भाषाओं के प्रति जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान हिलरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल का समस्त स्फाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।