
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के केन्द्रीय विद्यालय, जहानाबाद में प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द का प्रयोग करने बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने पर निलंबित कर दिया गया।
गाली वाज महिला शिक्षिका को कार्यवाहक उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रिय कार्यालय, कंकड़बाग, पटना के पत्रांक फा./28062/ 2024-25/के.वि.सं.(पसं) प्रशा./23022-23027 दिनांक 25.02.2025 के द्वारा केन्द्रीय सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 1965 के नियम 10 उप नियम 1(क) के उपबंध के अनुसार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दीपाली को निलंबित किया गया है।
वही दीपाली को मुख्यालय केन्द्रीय विद्यालय, मशरक, सारण किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली को प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, मशरक, सारण के पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ना हैं।