जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराई जा रही है ।
दिनांक 21 अगस्त 2024, 25 अगस्त 2024 एवं 28 अगस्त 2024 को एक-एक पाली में पूर्वाह्न 12:00 बजे मध्याह्न से अपराह्न 02:00 बजे तक भी अन्य चरणों की परीक्षाएं जिला में आयोजित की जानी है।
उक्त परीक्षाओं के कदाचारमुक्त ,शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजन के लिए आज जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षको के साथ बैठक का आयोजन किया । इस दौरान अपर सम्हर्ता ब्रजेश कुमार भी उपस्थित थे।इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि, बैठक में निर्देश दिए गए की सभी केंद्र अधीक्षक केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा जारी किए गए निदेशो का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। केंद्र के लिए उपलब्ध कराए गए वीडियोग्राफर के पहचान पत्र की ससमय जांच कर लेंगे ।साथ ही केंद्र पर परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त वीक्षको की भी पहचान की जांच परीक्षा के पूर्व ही कर लेंगे। केंद्र पर लगे जैमर की जांच भी सुनिश्चित कर ली जाए। अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।केंद्र पर उपस्थित केंद्र अधीक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,पुलिस बल के साथ अभ्यर्थियों की पूर्ण फ्रिस्किंग सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताई कि जिले में 13 परीक्षा केन्द्र यथा- राज्य संपोषित बालिका इंटर स्कूल, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय साइन मंदिर के निकट, मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी, शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, गिरजा नगर घोड़ी रोड, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, ए.एन.आर. पब्लिक स्कूल काको रोड, हाजीपुर, गौतम बुद्ध इंटर स्कूल ,गांधी स्मारक इंटर स्कूल, मुरलीधर इंटर स्कूल, रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल शिक्षक कॉलोनी राजा बाजार,प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राॅम, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा, जहानाबाद तथा मध्य विद्यालय, मुठेर लोदीपुर, जहानाबाद में परीक्षा लिया जा रहा है।