दो टेंपो के टक्कर में 12 वर्षीय नाबालिक हुआ पूर्ण रूप से जख्मी

Breaking news News बिहार


करपी (अरवल) थाना क्षेत्र के पुरान मोड़ के पास करपी के तरफ से तेज गति से जा रही टेंपू ने शहर तेलपा की ओर से आ रही टेम्पू को टक्कर हो गई जिसमें बैठे सवारी मां बेटा था वही पूछे जाने पर बताया कि औरंगाबाद जिले के उपहार थाना अंतर्गत उपहरा गांव निवासी घूरन चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को पुराण मोड़ के पास टेंपू के टक्कर में पूर्ण रूप से टेंपो अनियंत्रित होकर एक तार के पेड़ से टकरा गई जिसमें बेटा अंकित जख्मी हो गया अंकित अपने मां के साथ मामा घर आरा जिले के अजीमाबाद थाना अंतर्गत मीरपुर गांव जा रहा था l
जो टेंपू धाका मारा वह बहुत तेजी से भागने में सफल रहा और घायल को स्थानीय लोगों के मदद से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी मे लाया गया प्राथमिक इलाज डॉ कृष्णा आशीष के द्वारा किया गया बच्चा को ज्यादा जख्मी देख पत्रकार अरबिंद कुमार को नहीं रहा गया तो डॉ कृष्णा आशीष के मदत करने लगे l वैसे में पत्रकार अरविंद कुमार ग्रामीण चिकित्सक भी हैं इनका अनुभव करिब बीस वर्षो से भी आदिक है l बच्चा को प्राथमिक उपचार करने के बाद विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल भेजा गया l