मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात की नजर हर जगह है। संगठित अपराध गिरोह का खात्मा, अपराध पर लगाम, भूमाफियाओं और शराब माफियाओं पर नकेल के साथ अब साइबर क्राइम पर भी ध्यान दिया है। एसपी ने कहा है कि साइबर अपराध रोकना भी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने ने साइबर थाना को पुलिस बल बढ़ाने की भी बात कही है। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने ने साइबर थाना में एक ऐसे डीएसपी को प्रभार दिया है जो काफी शिक्षित भी है और इस काम में उनकी उपयोगिता भी सार्थक होगी। पुलिस कप्तान की यह नजर वास्तव में पुलिस की पैनी नजर है। वैसे तो मोतिहारी पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है,इस तत्परता को स्वर्ण प्रभात ने और भी बढ़ा दिया है। ऐसा ही होता रहा तो कहने में संकोच नहीं कि मोतिहारी पुलिस देश की श्रेष्ठतम पुलिस की कतार में होगी।