
मामला जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव बादशाही बाग का है जहाँ शिवालिक जंगल के पास दिल्ली यमुनोत्री हाइवे किनारे पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा मिला है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृत मादा तेंदुए के शव को कब्जे में लिया और बादशाहीबाग वन रेंज कार्यालय पंहुची। वन विभाग की टीम मामले की जाँच पड़ताल करने मे जुट गई है।
बादशाहीबाग वन क्षेत्राधिकारी बड़कला रेंज (बादशाहीबाग) विशन सिंह यादव ने बताया कि शिवालिक जंगल के पास मृत अवस्था मे मिले तेंदुआ के शव की चिकित्सीय जांच कराने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।