सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान अन्तर महाविद्यालय ततृतीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोचर महाविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कालिज का नाम रोशन किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के श्री राम कालिज में तृतीय कबड्डी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान की महिला कबड्डी टीम ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कालिज की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर कालिज सहित अपने जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर महिला टीम के कालिज में पहुंचने पर महाविद्यालय के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, सचिव चौधरी तेजसिंह, प्राचार्य डाक्टर ओमकार सिंह, क्रीड़ाधिकारी डाक्टर आलोक पांडे आदि के स्वागत करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चौधरी देवराज सिंह व चौधरी तेजसिंह ने कहा कि यदि मन में मेहनत व लगन हो तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। प्राचार्य डाक्टर ओमकार सिंह व क्रीड़ाधिकारी डाक्टर आलोक पांडे ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को ऐसे आयोजनों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान डॉ बालेन्द्र सिंह, डॉ केपी सिंह, डॉ जयकुमार, डॉ अनुज, अर्जुन सिंह, सचिन पंवार, नकली राम, अंकित कुमार, मनोज पंवार आदि मौजूद रहे।