चंपारण की खबर::मोतिहारी में ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश करने के मामले में तीन गिरफ्तार

Breaking news News बिहार
Oplus_131072



मोतिहारी / राजन द्विवेदी


मोतिहारी में बीते 8 जनवरी को चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने के षडयंत्र मामले में तीन अपराधियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में मुमताज अंसारी, जुम्मन मिया और एक नाबालिक है , जो बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित चैलाहा के वार्ड 3 का निवासी है। वही चौथे की तलाश भी जारी है।