
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या-1/2025 के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन जहानाबाद जिले में विभिन्न चरणों में कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 जुलाई, 2025 को जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा के कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई थीं। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती/जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों/बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई थी।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, जहानाबाद एवं गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि
प्रथम चरण की आज की परीक्षा में कुल 5178 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4038 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जबकि 1140 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को निष्कासित नहीं किया गया।

दूसरे चरण की परीक्षा दिनांक 20 जुलाई, 2025 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
जिला प्रशासन आगामी परीक्षा चरण को भी पूरी निष्पक्षता एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।