
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – नालंदा जिला से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां नीतीश कुमार की सरकार के म॑त्री एवं विधायक को ग्रामीणों ने एक किलोमीटर दूर तक खदेड़ा,और दोनों जान बचाकर किसी तरह भागे।
बताया जाता है कि बीते 23 अगस्त को गंगा स्नान कर लौट रहे नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के ग्राम मरवा के लोग घर लौट रहे थे कि अचानक शाहजहांपुर के निकट सिकरिआ के पास ट्रक एवं स्नान कर लौट रहे वाहन में जबरदस्त तरीके से टक्कर हो गई थी, फलस्वरूप 7 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी, तथा दो लोगों की मौत इलाज के क्रम में हुई थी, वही चार घायलों का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार 9 लोगों की मौत के उपरांत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग किया जा रहा था, कि हिलसा विधायक ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मुआवजे की राशि दिलाने का भरोसा दिलाया,और जाम को खुलवाया था। परंतु अभी तक किसी मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशी नही मिलने से ग्रामीण नाराज चल रहे थे।
आज बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलकर मातम पुरी कर वापस लौटने पर बिहार सरकार के कविना म॑त्री श्रवन कुमार एवं हिलसा विधायक प्रेमसिंह को ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक लाठी डंडे से खदेड़ दिया, दोनों जान बचाकर भाग खड़े हुए।

हुआ यह कि म॑त्री एवं विधायक पिड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना तथा धाड़स बंधाया तो ग्रामीणों ने बताया कि म॑त्री जी अब-तक मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशी नही मिली है।जबकी विधायक जी ने तत्काल मुहैया कराने की बात कही थी।
वही ग्रामीणों ने कहा कि म॑त्री जी आप कुछ देर रुक कर ग्रामीणों से बातचीत करे,ताकी आपकी भरोसा कायम रहे, लेकिन म॑त्री ने ग्रामीणों की बात अनसुनी कर वापस लौटने लगे, जिसपर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा,और नारेवाजी करते हुए लाठी डंडे से खदेड़ना शुरू कर दिया, फलस्वरूप म॑त्री श्रवण कुमार एवं विधायक जाना बचाकर किसी तरह भाग निकले, हालांकि भागने के क्रम में कुछ सिपाही की घायल भी होने की बात कही जा रही है।

वही घटना की सुचना मिलते ही हिलसा थाना एवं अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को किसी तरह समझाने का प्रयास करते हुए मामला को शांत कराया।