
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे जहानाबाद जिले के अमैन पंचायत स्थित बाढ़ से प्रभावित ग्राम आलमपुर का निरीक्षण किया, जो मोरहर नदी में आये अत्यधिक पानी से प्रभावित हुआ है।निरीक्षण के क्रम में पाया कि गांव के कुछ क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।जिला पदाधिकारी ने प्रभावित ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। वही ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मोरहर नदी की गाद सफाई की मांग रखी। इस पर बाढ़ नियंत्रण प्रबंधक, एकंगरसराय ने बताया कि गाद की सफाई एवं तटबंध निर्माण हेतु प्राक्कलन प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है।

सम्मतविगहा बैराज से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल पाने के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या पर जिला पदाधिकारी ने तत्काल सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद को निर्देश दिया कि वे सम्मतविगहा में अतिरिक्त गेट निर्माण हेतु विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराएँ।वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि इसके अतिरिक्त, आलमपुर गांव के मुख्य निकास मार्ग के भर दिए जाने से पानी निकासी बाधित हो रही है। इसके समाधान हेतु अंचल पदाधिकारी, जहानाबाद सदर एवं कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी ने अपील की है कि लोग किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा प्रशासन के साथ सहयोग करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं आवश्यक कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं।