जहानाबाद गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। सरकार की रवैया के खिलाफ पैदल मार्च कर दिखाया नाराजगी,सभा में तब्दील हो अपनी बात रखी।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के गृहरक्षक ने अपनी चिर-परिचित मांग को लेकर जिला गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय से अरवल मोड़ तक पैदल मार्च निकाला और वापस अम्बेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गया।गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने बताया कि हमलोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।समान काम के समान वेतन‌ से सरकार गृहरक्षको को दुर किए हुए हैं,जबकी हमलोग भी सरकार की चौबीस घंटे अपनी डियुटी पर तैनात रहते हैं, फिर भी हमलोग के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।वही उन्होंने बताया कि हमलोगों की पूर्व से चली आ रही 21 सुत्री मांगों को अमली जामा पहनाने में सरकार फिसड्डी साबित हो गई है।वाध्य होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। यदि फिर भी सरकार नही सुनेगी तो के॑द्रीय कमीटी के दिशा निर्देश पर अगली कार्रवाई प्रारंभ किया जाएगा।वही उन्होंने बताया कि आज हमलोगों ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ बिहार पटना के निर्देशानुसार सुबह 11 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय से सहर के मुख्य मार्ग से अरवल मोड़ से रेलवे स्टेशन तक सरकार विरोधी नारे लगाए और वापस अम्बेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गया। वही उन्होंने बताया कि हमलोगों को मुख्य मांग है,समान काम का समान वेतन, महिला गृहरक्षको को 4 दिनों की विशेष अवकाश, महिला गृहरक्षको को मातृत्व अवकाश,राशन भता 100 रुपए प्रतिदिन, प्रति वर्ष बर्दी भता सहित अन्य माग शामिल हैं।प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने किया, वही दर्जनों गृहरक्षक शामिल रहे।