जहानाबाद जिले के पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां जिले के पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदी को भागने की सुचना मिली है। जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर किसी तरह की प्रशासन की ओर से किसी भी बात सामने नहीं आई है।
बताया जाता है कि पर्यवेक्षण गृह मे सरेंडर फटने की बात सामने आई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था, फलस्वरूप उसी का फायदा उठाकर बाल कैदियों ने मौके का लाभ उठाया, और भागने में सफल हो गया।
हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पुस्टी नहीं हो पा रहा है, कि आखिर कितने बाल कैदी भागने में सफल रहा,और भागने का मौका कैसे मिला। हालांकि माना जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में बाल कैदियों की भागने की बात कही जा रही है।
यहां सवाल यह उठता है कि आखिर बाल कैदियों को सुरक्षा हेतु या अन्य सुविधा के लिए लगाएं गए कर्मी डियुटी से लापारवाह क्यों था।जो इस तरह की घटना घटी।
कही न कही लापरवाही के बजह से ही इस तरह की घटना घटी यैसा प्रतित होता दिख रहा है।
मामला चाहे जो भी कुछ हो लेकिन यहां प्रशासनिक व्यवस्था का पोल खोलता दिखाई पड़ रहा है।