
जिला पदाधिकारी नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज वृहद आश्रय गृह, नवादा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिका गृह में आवासित बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और बालिकाओं से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की स्थिति के बारे में जाना। साथ ही गृह कर्मियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास से जोड़ा जाए, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि बालिकाओं के पुनर्वास पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया गया कि वे बाल कल्याण समिति (CWC) के साथ नियमित बैठक एवं समन्वय करते हुए बालिकाओं को उनके परिवार से जोड़ने की दिशा में प्रयास करें।

जिला पदाधिकारी ने गृह के कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि – साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए, बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, निर्धारित मेन्यू के अनुसार समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए, बच्चों के मनोरंजन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, पर्याप्त शिक्षक एवं सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि आश्रय गृह में रह रही बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण के साथ उनके भविष्य को संवारने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई के साथ-साथ कर्मिगण उपस्थित थे।