प्लास्टिक के रोल में छुपाकर ले जा रहे 250 बोतल शराब जब्त,तस्कर भी गिरफ्तार

Breaking news News बिहार

रजौली

थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बीते रात्रि एक बस से प्लास्टिक रोल में छुपाकर ले जा रहे 250 बोतल शराब को बरामद किया।साथ ही शराब परिवहन में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।शराब तस्करों द्वारा शराब की खेप को बिहार में ले जाने को लेकर तरह-तरह के उपाय किया जाता रहा है,किंतु उत्पाद बलों के द्वारा अक्सर तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा है।

प्लास्टिक रोल में बंद 250 बोतल शराब बरामद :-

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बीते बुधवार की रात्रि लगभग 3 बजे रांची से हाजीपुर जा रही भोजपुर क्लासिक बस संख्या बीआर19पी0958 की जांच उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार के द्वारा की गई।जांच के क्रम में बोरा में बंद प्लास्टिक के रोल को देखकर शक हुआ।जब सघन जांच पड़ताल किया गया,तो उसमें रखे शराब बरामद हुआ।बस से कुल 6 प्लास्टिक रोल से 375 एमएल वाले रॉयल स्टेज के 140 बोतल एवं स्टर्लिंग बी-7 के 110 बोतल शराब बरामद किया गया।साथ ही बस में सवार शराब तस्कर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीर्घा खुर्द गांव निवासी नरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह शराब को रांची के ओरमांझी से हाजीपुर लेकर जा रहा था।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भेजा गया जेल :-

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गुरुवार को गिरफ्तार तस्कर का स्वास्थ्य जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर उत्पाद बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।