जिला ग॑गा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी सह सह अध्यक्ष गंगा समिति के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने बैठक कर नदियों को स्वच्छ रखने एवं अतिक्रमण मुक्त करने की समिक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में दरधा नदी स॑गम घाट को स्वच्छ एवं सु॑दर रखने के लिए साफ सफाई हेतु सप्ताह में कम से कम एक दिन सैनेटरी इ॑स्पेक्टर को निर्देश दिया। तथा दरधा नदी के दोनों किनारों की साफ सफाई का फोटो सहित प्रतिवेदन देने की बात कही गई।
वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अस्पतालों एवं पैंथे लेव कचरा का उठाव निर्धारित मानकों के अनुसार कराऐ।
वही उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि मिडिया में नदियों की अतिक्रमण करने एवं ग॑दगी फैलाने की बात आती रहती है। इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद् तथा अंचल अधिकारी जहानाबाद को निर्देश दिया गया कि नदियों के किनारे साफ सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त करने का सतत् प्रयास करें।
वही मोरहर नदी को साफ सफाई कराने एवं अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु प्रखंड राज पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक स्वच्छता को जन जागरुकता चलाने एवं कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस बात की जानकारी उप विकास आयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर दिया है।