
न्यू पुलिस लाइन के पास शहिद संजय कुमार पांडे के स्मारक स्थल पर उनके छोटे भाई लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बुथ स्तर से लेकर उनके शुभचिंतकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी l
मुख्य अतिथि भवन मिश्रा प्रदेश महासचिव , जिला प्रभारी एवं विशेष अतिथि हरजीतू पासवान, प्रदेश सचिव सह- शिवहर जिला उप प्रभारी सहित राजू, मिश्रा दीपक मिश्रा एवं भागीरथ पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
लोजपा रा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने शहिद अपने बड़े भाई संजय कुमार पांडे के जीवन चरित्र को विस्तार से रखते हुए कहा कि संजय कुमार पांडे की ही देन है कि आज लोक जनशक्ति पार्टी पूरे जिले में मजबूत संगठन है। तथा बड़ी संख्या में संगठन का विस्तार हो रहा है। शहादत दिवस मनाते हुए पार्टी संगठन के प्रति पार्टी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखें।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले का विकास रुक गया है कोई नेता और जनप्रतिनिधि जिले के विकास के लिए काम नहीं कर रहा. यह जिला अब भी बिहार का सबसे पिछड़ा जिला बना हुआ है. जिले के विकास और समृद्धि के लिए योग्य नेता की जरूरत के लिए योग्य नेतृत्व की जरूरत है l जो पुरा करना का दायित्व हम लोग करेंगे.