जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस विश्वास से मुझे जिस विभाग को सौपा है ।हम उस विभाग के माध्यम से देश के 25 करोड लोगो को रोजगार देगे । मांझी ने कहा कि गया से सांसद होने के नाते शनिवार-रविवार का समय हमारे संसदीय क्षेत्र का है । इस कारण हम अपने मतदाताओ से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से दो दिन समय उन्हें देते है । उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे ,उस समय भी अपने विधानसभा क्षेत्र के मखदुमपुर तथा अपने गांव महकार को पुरा समय देते थे । केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि जनता से सीधा सम्बन्ध रखने का लाभ आज मुझे अपने विभाग चलाने में मिल रहा है । हमारा विभाग का काम भी ग्रामीण इलाको में लधु उधोग लगाने का है । ग्रामीण समस्याओ से लगातार सम्बंध रखने के कारण ही , विभाग को समझने में काफी आसानी हो रहा है। जहानाबाद ,मखदुमपुर तथा गया के लोगों के प्यार और विश्वास है इसकारण हर सप्ताह एक बार मिलने चल आते है ।दरअसल में एनडीए सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सदा जीवन जीने वाले लोगों में है और उनका गांव और यहां के लोगो से गहरा नाता है। जिसे वह कतई नहीं छोड़ सकते हैं। दिल्ली में रहने के साथ-साथ अपने गांव महकार,गया ,जहानाबाद तथा मखदुमपुर में शनिवार रविवार को आते रहते है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में महागठबंधन विशेषकर राजद पर व्यंग्य करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर राजद घड़ियाली आंसू बहा रही है। उनको लॉ एंड ऑर्डर पर उन्हें बोलने का मुंह नही है। जब लालू राबड़ी की सरकार थी तब मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था।
मांझी ने बिहार सरकार के उस फैसले को भी सहमति जताई जिसमें पंचायत के मुखिया पर अंकुश लगाने का सरकार ने फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला सोच समझ कर लिया गया है ताकि गांव का समुचित विकास हो सके।इस मौके पर हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव , डा एस के सुनील डा रोहित राज एवं सतेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।