
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी और तोमर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तोमर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाए।बेटिंग में जयेश ने 48 और प्रिंस ने 47 रन का योगदान किया।एसबीबीए की ओर से गेंदबाजी में सैफ ने पंद्रह रन देकर दो विकेट और अंग्रेज यादव ने 27 रन देकर दो विकेट लिए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछे करने मैदान पर उतरी एसबीबीए की टीम ने 19.1 ओवर में 170 रन बनाकर दो विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।बल्लेबाजी में अंग्रेज यादव ने 107 और अनस ने 22 रनों की पारी खेली।

तोमर एकेडमी की ओर से गेंदबाज वरुण ने 13 रन देकर चार विकेट और प्रशांत ने 18 रन देकर दो विकेट लिए।मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ-सहारनपुर जीतेन्द्र यादव ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सम्मान प्रदान किया। क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर सिनीयर डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर अब्दुल अहद, कोच राजीव गोयल टप्पू, डॉ. शाहकार खान, अभिषेक चौधरी, कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, भावना तोमर, प्रीति मेहरा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन तालियों और जोश से भरे माहौल में हुआ।
