
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर
कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी क्षेत्राधिकारी श्वेता ओझा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सेवा भाव, सतर्कता और विनम्रता के साथ कार्य करने की सख्त हिदायत दी। क्षेत्राधिकारी ने मेले के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और अन्य जिलों से आए पुलिसकर्मियों को अलग से ब्रीफ किया। साथ ही, पीएसी और पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को समय पर बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी, सीटीआई हरिओम मीणा और आरपीएफ अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

इसमें रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अधिकृत विक्रेताओं, स्टॉल संचालकों और कुलियों को सावधानीपूर्वक कार्य करने, सतर्क रहने और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए जागरूक किया गया। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस, डॉग स्क्वॉड और एलआईयू की टीमें संयुक्त रूप से सुरक्षा चेकिंग अभियान चला रही हैं। चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर, पार्किंग स्थल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों के अंदर गहन जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के कारण स्टेशन पर शांति और व्यवस्था कायम है।
