
बटराहा से लौटकर डा. रूद्र किंकर वर्मा
सिकटी विधानसभा के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित बटराहा गांव कृष्ण भक्ति में डूब गया। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के निज आवास पर आयोजित परंपरागत पूजा-अर्चना ने पूरे क्षेत्र को आस्था और उल्लास के माहौल में सराबोर कर दिया।
आस्था और प्रशासन का संगम
इस मौके पर पूर्णिया प्रमंडल के D.I.G, अररिया S.P, D.S.P, फारबिसगंज इंस्पेक्टर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। आला अधिकारियों की मौजूदगी ने न सिर्फ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भक्ति और व्यवस्था साथ-साथ चल सकते हैं।
चार पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा
मंत्री विजय मंडल ने बताया कि “भगवान श्रीकृष्ण की पूजा मेरे परबाबा ने शुरू की थी। तब से लेकर आज तक यह परंपरा बिना रुके जारी है। जन्माष्टमी से पूर्व पूरे गांव में मांसाहार बंद हो जाता है और घर-घर में भक्ति का माहौल बन जाता है।”
उन्होंने भगवान कृष्ण से जन-जन के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
भक्ति का रंग, उल्लास का संग
पूरे गांव में दिवा-रात्रि भजन-कीर्तन चलता रहा। महिलाएं उपवास रखकर परिवार की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना करती रहीं।
कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया जब मंत्री मंडल के पोते-पोतियों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर कृष्णघरा आई यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और आनंद का केंद्र बन गया।
बटराहा का कृष्ण जन्मोत्सव साबित करता है कि यहां धार्मिक परंपरा सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है। मंत्री विजय कुमार मंडल का आवास इस रात सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि कृष्णभक्ति और आस्था का तीर्थस्थल बन गया।
जय श्रीकृष्ण!