
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के प्रतिभापलवन स्कूल के निदेशक शिक्षा विद डाॅ अभिराम शर्मा ने स्कूल सभागार मे कार्यक्रम आयोजित कर जिले के पत्रकारों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस किया।
पत्रकार सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त पत्रकार के साथ साथ जिले के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पूर्व शिक्षाविद् डॉ अभिराम शर्मा एवं सेवा निवृत्त पत्रकार, सुरेंद्र कुमार सिंह,मदन शर्मा, राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित किया।
वही डॉ अभिराम शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना हैं , जो दिन भर बिना थके -हारे एक जगह से दुसरे जगहों पर जाकर सुचना एकत्रित कर आम आवाम तक पहुंचाने का काम किया करते हैं। पत्रकार बेजूवानो के जुवान बनकर उनकी बातों को पटल पर रखने का काम किया करते हैं। यही नहीं पत्रकारों को इसलिए चौथा स्तंभ माना गया है।ससमय खबरों को लोगों तक पहुंचाने में हमेशा तत्पर रहना इनकी दिनचर्या होती है। वही उन्होंने कहा कि मेरे विचार में आया कि पत्रकारिता कर रहे लोगों को भी सम्मान किया जाना बहुत ही गर्व की बात है, ताकि आप सभी का मनोबल ऊंचा बढ़ सके।आज मैं आप सभी को सम्मानित कर बहुत ही गौरांवित महसूस कर रहा हूं,और मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है।
वही पत्रकार सम्मान समारोह के पूर्व स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर, स्वागत किया।
डॉ अभिराम शर्मा ने सबसे पहले सेवानिवृत्त पत्रकारों को पुस्प गुच्छ भेंट की तत्पश्चात अंग वस्त्र एवं मेमोरेंडम दिया, वही कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, मृत्यंजय कुमार, पंकज कुमार, मनोहर सिंह, कौशलेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, राकेश कुमार,एस के मिर्जा,बरुण कुमार, संतोष शर्मा, सहित जिले के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
वही धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभापलवन स्कूल शिक्षक ने किया।