
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बता दें कि कस्बे में वैसे तो दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जाम की स्थिति प्रतिदिन ही बनी रहती है। कस्बे में दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर रेलवे फाटक पर निर्माणधीन ओवर ब्रिज के चल रहे कार्य के कारण ट्रेन आने के दौरान फाटक बंद रहता है और ट्रक, बस, टैक्टर ट्राली भारी वाहनों की भीड़ के आड़ी तिरछी खड़े रहने व निर्माणधीन पुल के बराबर में केवल एक ही तरफ का मार्ग चालू होने के कारण फाटक बंद होने पर भारी जाम लग जाता है देखते ही देखते हैं जाम कई किलोमीटर तक लग जाता है।
उधर रविवार को ओवर ब्रिज के बराबर में ट्रक खराब होने के कारण ट्रैक्टर भी सड़क पर फंस गया जिससे एक साइड से ही वाहन निकाले गए और छ घंटे तक जाम लगा रहा। सुबह सात बजे से दो बजे तक यही स्थिति रही। इस दौरान लोग बसों से उतर कर पैदल जाते हुए नजर आए जाम खुलवाने को पुलिस बल शहरी पुल, बस स्टैंड चौराहे, रेलवे फाटक पर लगातार तत्पर रही लेकिन जाम नहीं खुला। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित स्कूलों की छुट्टी के समय छोटे-छोटे बच्चों की वैन भी घंटो घंटो जाम में फंसी रहती है। जिस कारण बच्चे भी परेशान रहते हैं। क्षेत्र की जनता प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से लगातार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रही हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसे लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
