उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान नेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



सोमवार को कस्बे में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित क्राफ्ट मेहंदी पोस्टर मेकिंग, कुकिंग विदाउट फायर एवं भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 के विद्यार्थी द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। भाषण दिया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन कर दर्शकों की खूब वाहवाई लूटी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर वर्तमान समय में आ रही समस्याओं से रूबरू कराया। प्रतियोगिता में कक्षा 4 में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र ने प्रथम स्थान, इशिका ने दूसरा स्थान शायना व ऋषभ एवं तीसरा स्थान छवि ने प्राप्त किया जबकि साइंस ग्रुप में प्रथम स्थान आरोही, सोनाक्षी, दूसरा स्थान देवांश व तीसरा स्थान इशिका ने हासिल किया।


विद्यालय प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का मनोबल बढ़ते हुए कहां की छोटे-छोटे बच्चों ने आयोजित प्रदर्शनी में बहुत ही सुंदर-सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एवं क्राफ्ट मेहंदी पोस्टर मेकिंग एवं कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपने योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। इस दौरान सचिन,मीनू, अर्शी, वैभव, पूजा, संगीता, प्रदीप, अंजू, नीरज आदि का सहयोग रहा।