चंपारण की खबर::प्रोपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पकड़ा गया शूटर तो दो ने किया सरेंडर, पिस्टल और गोली बरामद

Breaking news News बिहार



मोतिहारी।

शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए मामले में शूटर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक पिस्टल और गोली भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि कृष्णा सहनी की हत्या जमीन कारोबार संबंधी विवाद में किया गया है। पुलिस ने शूटर को ऑटोमैटिक पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा है । गिरफ्तार शूटर कृष्णा सहनी के पड़ोसी राजकिशोर सहनी का पुत्र गोलू कुमार सहनी है । जिसे पुलिस ने पकड़ा। मामले में गोलू के बड़े भाई बिट्टू सहनी व मजूराहा के हासिम ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधी बिट्टू व हासिम पर 15-15 हजार रूपया इनाम की घोषणा की। कहा है कि सरेंडर नहीं करने पर दोनों के घर की कुर्की होगी। जिसके बाद बिट्टू सहनी और हासीम ने ने आज सरेंडर कर दिया। वहीं पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।