सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने स्थायी तहसील कैम्पस में अधिवक्ताओं के लिए

Breaking news News उत्तरप्रदेश




जगह चिन्हित कर आवंटित किए जाने की माँग को लेकर जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को रामपुर मनिहारान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी समस्या के निस्तारण को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार को सौंपा। जिसमें बताया कि कस्बे में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर नवनिर्मित तहसील भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है लेकिन स्थायी तहसील भवन के कैम्पस में अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय के लिए कोई चैम्बर्स की कोई जगह सुरक्षित नहीं कि गई है जिसके अभाव में उनका व्यवसाय संम्भव नहीं है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा कि एक सप्ताह पूर्व भी अधिवक्ताओं, मुंशी गण, दस्तावेज लेखक, स्टाम्प वैंडर व टाइपिस्टों ने तहसील कार्यों से विरत व रजिस्ट्री कार्यालय का बहिष्कार कर समस्या को लेकर आयोजित बैठक में रोष व्यक्त किया था और नवनिर्मित तहसील में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। इतना ही नहीं समस्या को लेकर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एक बार पुनः डीएम को भी ज्ञापन के माध्यम से समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि शासन द्वारा चैम्बर्स की जगह आवंटित किए जाने तक अधिवक्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल सिंह, महासचिव एडवोकेट विपिन कुमार सैनी, अनिल गुर्जर, ठाकुर जगपाल सिंह, एडवोकेट नवीन चौधरी, विश्वास पंवार, राजवीर सिंह, विनोद पंवार, आलोक सहगल, ठाकुर कुलदीप सिंह, चौधरी मेहरबान, ठाकुर धीरसिंह, सीमा मौर्य आदि उपस्थित रहे।