सहारनपुर/उप्र/जैन समाज के तत्वाधानमें चल रहे दश लक्षण महापर्व का समापन क्षमावाणी पर्व के साथ किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बुधवार को प्रातः श्री जी का अभिषेक कर पूजन और शांतिधारा की गई। इसके बाद क्षमावाणी पूजन की गई। इस अवसर पर पंडित अंकित शास्त्री ने कहा कि क्षमा वीरो का आभूषण है। क्षमा करना कायर नहीं साहसी का काम है। क्षमा करने वाला व्यक्ति हमेशा बड़ा होता हैं। महिलाओं के द्वारा कीर्तन किया गया। इसके बाद डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष विजय जैन, शशांक जैन, अनुराग जैन, भूपेंद्र जैन, वीरेश जैन, विपुल जैन, अंशुल जैन,अर्पित जैन, सुधीर जैन, आर्जव जैन सहित काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।