अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बाबा सोमेश्वर नाथ मन्दिर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए

Breaking news News बिहार






महन्त शिव शंकर गिरि महाविद्यालय के 3/25 कम्पनी के 30 एनसीसी कैडेट्स ने सुबह की पाली में 3 बजे से 10 बजे तक और दूसरी पाली में 10 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग। ये कैडेट्स धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर भारत की समावेशी संस्कृति का उत्कृष्ठ उदाहरण पेश किए हैं। इन कैडेट्स ने बिना किसी मानदेय के निस्वार्थ सेवा का भाव प्रदर्शित किया है।

यू. ओ. मो. हुसैन आलम, अमीषा कुमारी और गुड़िया कुमारी के नेतृत्व में एनसीसी ने अनंत चतुर्दशी मेले में अरेराज प्रशासन का सहयोग किया। 15 सितंबर से 17 सितंबर तक दो पालियों में एनसीसी कैडेट्स ने कर्त्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी की। जिसकी सराहना अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी ने की है। समय-समय पर 25 बिहार बटालियन के समादेशी पधाधिकारी कर्नल श्री प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल प्राप्त) यू.ओ. मो. हुसैन आलम से ड्यूटी की जानकारी लेते रहे हैं। सीटीओ डॉ. धीरेन्द्र कुमार का कहना है कि हमारे कैडेट्स बिना किसी मानदेय के बरसात और उमस भरी गर्मी में बाबा सोमेश्वर नाथ मन्दिर में निश्वार्थ सेवा भाव से सहयोग कर अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक कर्त्तव्य परायणता नागरिक का धर्म निभा रहे हैं। एनसीसी कैडेट्स का ये जूनून उन्हें दूसरों से अलग करता है। महंत शिव शंकर गिरि महाविद्यालय अरेराज का एनसीसी अपने स्थापना काल से ही बाबा सोमेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में ड्यूटी करता आ रहा है।