श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा सिद्धनाथ धाम में करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम सोमवार को भक्तों के सुविधा को लेकर रहे तत्पर।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर, वाणावर में आस्था की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। अनुमानतः सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा-भाव से जलाभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और मेला की सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विशेष प्रबंध किए थे। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार स्वयं पूरे दिन और देर रात तक मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे तथा स्थल पर मौजूद रहकर संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी की।
वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से भीड़ की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही थी, ताकि किसी भी स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

मेडिकल कैंपों की व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, मेला क्षेत्र में खोये हुए बच्चों एवं वृद्धजनों को तत्काल उनके परिजनों से मिलवाया गया। इसके लिए सहायता केंद्रों को पूरी तत्परता से सक्रिय रखा गया।

इसके अतिरिक्त, पेयजल, शौचालय, मार्गदर्शन, बैरिकेडिंग एवं यातायात प्रबंधन को लेकर भी विशेष इंतज़ाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।