रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारन ग्राम चकवाली (अमृत सरोवर) में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान 2.0 के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

क्षेत्र के गांव चकवाली में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी वैशाली चौधरी ने सहजन, अमरूद, आंवला सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ना केवल पर्यावरण संरक्षण है बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करना भी है।

उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक वृक्ष लगाने माँ के प्रति श्रद्धा और इसकी देखभाल करना प्रकृति के प्रति कर्तव्य को दर्शाता है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने वृक्षों की सुरक्षा व देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी वैशाली चौधरी, वन दरोगा योगेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सोनम सहित समस्त रेंज स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।