एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा का एक अनिवार्य हिस्सा है और जीवन की सुरक्षा में पहला कदम : सांसद

Breaking news

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 01-01 एम्बुलेंस, चरखा पार्क में समर्पित किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा का एक अनिवार्य हिस्सा है और जीवन की सुरक्षा में पहला कदम भी है। आज मेरे द्वारा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 01-01 एम्बुलेंस समर्पित किया गया। नवोदय विद्यालय में मेरे जिले के और केंद्रीय विश्वविद्यालय में देश भर के मेधावी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। यह एम्बुलेंस सेवा दोनों संस्थानों के लिए अति उपयोगी साबित होगा। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी धनंजय कुमार, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विद्यालय के कुलपति संजय श्रीवास्तव, नवोदय विद्यालय, पिपराकोठी के प्राचार्य एस० त्यागराजन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, प्रवक्ता सुधांशु रंजन, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।