फतेहपुर संडा कॉलेज में चल रहे फर्जीवाड़ा
अरवल शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा में सुधार करने के लिए अलग-अलग तरकीब बना रही है शिक्षा विभाग वही मगध यूनिवर्सिटी से कई कॉलेजो को मान्यता प्राप्त है और कई कॉलेज मान्यता के लिए कागजात शिक्षा विभाग में चल रही है मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा जल्द ही मान्यता मिलने वाली हैl इसी बीच अरवल जिले के जाने माने कॉलेज फतेहपुर संडा अरवल जिले में अवस्थित है इन दीनों छात्रों के किस्मत पर लगा रही है ताला l कई छात्र नौकरी से लौटे कर अपने घर आगये बताते चलें कि लीविंग सर्टिफिकेट गलत तरीके से काटकर दी जा रही थी l इस आशय की जानकारी देते हुए B A पार्ट 3 की छात्रा मधु कुमारी स्नातक पास कर अपने दूसरे कॉलेज में नामांकन करवाने के लिए जब लीविंग सर्टिफिकेट लेने गई तो फतेहपुर संडा कॉलेज के ही स्टाफ लेखपाल सर्जुन यादव के द्वारा एक वॉल्यूम से राशिद काटा गया जिसका रसीद नंबर 696 है l वहीं छात्रा मधु कुमारी ने कही कि जब अपने प्रमाण पत्र को हाथों में लिया तो इस प्रमाण पत्र पर प्रिंसिपल के सिग्नेचर अपने ही किये वह भी हरा कलम के बजाय बुल्लू कलम से मानव जैसा देखने के लिए लग रहा था कि फतेहपुर संडा कॉलेज सर्जुन बाबू के घर पर ही चलता है इस प्रमाण पत्र को जब कॉलेज के प्रिंसिपल के पास ले जाया गया तो प्रिंसिपल ने कहा कि यह पूर्ण रूप से फर्जी है हमारे कॉलेज में 450 वॉल्यूम तक ही काटा है l अगर इस वॉल्यूम को काटा गया है वह पूर्ण रूप से फर्जी है इसके ऊपर किसी भी प्रकार की शिक्षा विभाग का कार्रवाई कर सकती है तो अपने कॉलेज के नियमा अनुसार दूसरा ओरिजिनल प्रत्यागमन पत्र दिया गया l अब यह देखना बाकी है कि कॉलेज के प्रिंसिपल से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि इस तरह के स्टाफ पर कार्रवाई होगी और मगध यूनिवर्सिटी इन कॉलेज पर क्या कार्रवाई करती है l