रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारान एक स्कूल अध्यापिका द्वारा छात्र के साथ मारपीट के दौरान गहरी चोट लगने से नाराज पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव कुमार।

कस्बे की शिवपुरी कालोनी निवासी संजीव पँवार ने एसएसपी को दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र अर्थव पँवार 8 वर्ष श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल निकट चुनैहटी पुलिस चौंकी के पास पढ़ता है। बुधवार को स्कूल की एक अध्यापिका ने उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए चोट पहुँचाई है जिससे उसके कान से खून निकल गया है।

पत्र में यह भी कहा कि यह कृत्य अमानवीय और निंदनीय है। एक शिक्षक या शिक्षिका द्वारा छात्र को इस प्रकार शारिरिक क्षति पहुंचाना छात्र के स्वास्थ्य व मानसिक स्थिति के लिए हानिकारक है बल्कि कानून दण्डनीय अपराध भी है। पत्र में स्कूल व सम्बंधित शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की है।