सहारनपुर/उप्र/एसडीएम ने अंग्रेजी शराब ठेके का किया निरीक्षण, दिया सीधे निर्देश*ऑवर रेटिंग की तो होगी सख्त कार्यवाही

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रामपुर मनिहारान
अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एसडीएम व तहसीलदार ने पुलिस टीम को साथ लेकर अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान का औचक निरीक्षण किया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार की रात में एसडीएम सुरेंद्र कुमार अंग्रेजी शराब के ठेकों की सत्यता परखने को निकल पड़े। ठेके पर पहुंचे तो नगर में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया। ठेकेदार को निर्देश दिए कि दुकान के आस पास साफ सफाई की उचित व्यवस्था हो और दुकानों में लगे कैमरे सही ढंग से काम करते रहने चाहिए। शराब की बोतलों ,क्वार्टर का आबकारी विभाग के ऐप से स्कैन करने के बाद ही बिक्री की जानी चाहिए। किस ब्रांड की मदिरा दुकान में उपलब्ध है इसके बारे में भी जानकारी ली गई। शराब विक्रेताओं को नियमों का पालन कर शराब की बिक्री करने के शख्त निर्देश दिए है। बाद में एसडीएम ने बताया कि सरकारी मानको के अनुसार सभी कार्य ठीक होता नजर आया है। शराब विक्रेता को साफ कहा गया कि ग्राहक से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।