जहानाबाद जिला पदाधिकारी अंचल कार्यालय हुलासग॑ज का किया औचक निरीक्षण।

Breaking news News बिहार



निरीक्षण के क्रम में गड़बड़ी पाएं जाने पर मांगी स्पष्टीकरण, दाखिल खारिज मामले में शत् प्रतिशत निस्पादन का दिया निर्देश।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने आज अंचल कार्यालय हुलासग॑ज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पाया कि प॑जीयो का रख रखाव एवं स॑धारण मानकों के अनुरूप नहीं है।



वही निरीक्षण के क्रम में दाखिल खारिज, राजस्व वसूली, आपदा से सम्बंधित मामले, अतिक्रमण वाद मामले सहित अन्य कार्यों में काफी लापरवाही बरती गई है। वही बिना सुचना के दो राजस्व कर्मचारी भी अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए बताई कि अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी कोई भी कर्मी बायोमेट्रिक से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करते, फलस्वरूप बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थित दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। वही दो राजस्व कर्मचारी को वेतन ब॑द करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया है, जो बिना सुचना गायब पाए गए। वही लगान वसूली में की स्थिति खराब होने के फलस्वरूप लगान वसूली में बढ़ोतरी करने का आदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने लम्बित दाखिल खारिज मामलों को 30 जनवरी तक शत् प्रतिशत निस्पादन करने का आदेश दिया। राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए अंचल के 73 वा॑ रैंकिंग को सुधार करने का निर्देश दिया।
वही जिला पदाधिकारी ब॑दोबस्त शिविर का निरीक्षण में साफ सफाई देख काफी विचलित होकर ब॑दोबस्त पदाधिकारी को साफ सफाई कराने एवं सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया।