
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय पर ध्वजारोहण के समय न सर पर टोपी और न दिया सलामी।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -हद की कोई सीमा होती है, लेकिन यैसी गलती एक पदाधिकारी द्वारा किया जाना कैसे क्षम हो सकता है,जो तिरंगा को ही अपमान करे।
जी हां चौंकिए नहीं वह समय जब सभी लोग तिरंगा को सलामी दे रहे थे, वही खड़ा प्रखंड पंचायत पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खड़ा मुक दर्शक के रूप में खड़े दिख रहे थे।
बात है जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर आसीन प्रखंड पंचायत पदाधिकारी महेश प्रसाद यादव की करतुत सामने आई है। जानकारी के अनुसार पहली भुल तो कर गए 76 वें गणतंत्र दिवस की झ॑डा तोलन की सूचना अंचल में पदस्थापित पुलिस बल को नहीं दिया गया, फलस्वरूप बिना पुलिस बल के ही पहली बार झ॑डातोलन किया गया। वही झ॑डातोलन के समय उपस्थित रहते हुए भी सर पर टोपी नहीं पहनना, तथा जब प्रमुख द्वार झ॑डातोलन किया गया,तो राष्ट्र गान के समय मुक दर्शक के रूप में खड़ा रहना, जैसे उन्हें भारत की शान तिरंगा को अपमानित करने का मन बना चुके हो।और चुपचाप खड़ा रह गए।
वायरल तस्वीर में आप भी देख सकते हैं कि प्रखंड विकास पदाधिकारी किस रुप में खड़े है। तथा झ॑डे को सलामी देना उन्हें नागवार गुजर रहा है।