
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट
जहानाबाद– स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् प्रो. कृष्ण मुरारी उपस्थित थे। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं। वहीं ध्वजारोहण करने के उपरांत विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने के साथ ही संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। इस अवसर पर शिक्षाविद् प्रो. कृष्ण मुरारी शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारतीय संविधान और देश की स्वतंत्रता के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए सभी को प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, रीमा कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
