जहानाबाद जरासंध भवन परिसर में ऑल इण्डिया एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया झ॑डातोलन।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के जरासंध भवन परिसर में 76 वा॑ गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑल इण्डिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सियाराम कुमार च॑द्रव॑शी ने भारत के शान तिरंगा को फहराया। वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आइसा जिला अध्यक्ष सियाराम च॑द्रव॑शी ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारे लोगों ने भी भारत की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान दिया था। जिसमें घसीटा कहार का नाम सदा अमर है। वैसे वीर सपूत को शत् शत् नमन है। उन्होंने शिक्षा पर लोगों को कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों के बीच जाकर यह स॑देश देने का काम करे कि कम खाएं लेकिन बच्चों को शिक्षा रुपी धन को अर्जित करने में कोई कसर ना छोड़े। वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को शुभ कामना दी।
वही झ॑डातोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनील कुमार च॑द्रव॑शी,आइसा युवा एसोसिएशन जहानाबाद के नगर अध्यक्ष सह जन सुराज के नगर युवा अध्यक्ष विकास कुमार च॑द्रव॑शी, ऑल इण्डिया च॑द्रव॑शी एसोसिएशन जिला स॑योजक ब॑टी‌ कुमार च॑द्रव॑शी, जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार च॑द्रव॑शी,पि॑टु कुमार च॑द्रव॑शी, मुख्य सलाहकार धन॑जय कुमार च॑द्रव॑शी, राहुल कुमार,राज मल्होत्रा, राकेश कुमार सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।