चंपारण की खबर::उप महापौर ने मोतिहारी के अधूरे विकास से मुख्यमंत्री को कराया अवगत

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर उनके प्रगति यात्रा में मोतिहारी में 24 दिसंबर को आगमन कार्यक्रम का स्वागत किया है। साथ ही उनके आगमन से मोतिहारी के अधूरे पड़े विकास योजनाओं से पत्र से अवगत कराया है। साथ ही उम्मीद जताया है कि मुख्यमंत्री के आने से मोतिहारी के अधूरे विकास योजनाओं एवं कार्य शीघ्र पूरे होंगे। उप महापौर ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि आपके कुशल नेतृत्व में विकास की नयी गाथा आपकी यह “प्रगति यात्रा’ लिखेगी।
वहीं उन्होंने मोतिहारी के विकास के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव एवं माँग भी किए हैं। बताया है कि 10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री जी ने ऐतिहासिक एवं मनोरम मोतीझील के नवीकरण, पुर्नउत्थान एवं संरक्षण के लिए 23 करोड़ 25 लाख के योजनाओं का शिलान्यास आपकी उपस्थिति में किया था, जिसकी गति बिल्कुल धीमी है। इसके कारण मोतीझील का खराब दृश्य नजर आता है। आपने भी दो बार इसका गहन निरीक्षण भी किया है। कृप्या उसको शीघ्रता से पूरा कराने का निर्देश दें। बताया कि
रघुनाथपुर से कचहरी के पीछे तक धनौती नदी में एक पुल बहुत दिनों से प्रतीक्षीत एवं चर्चा में है। इसके निर्माण दो से तीन विधान सभा के लाखों लोगों को भारी राहत एवं जाम से मुक्ति मिलेगी। रोईंग क्लब से श्रीकृष्ण नगर तक मोतीझील में एक पुल का निर्माण काफी दिनों से प्रतीक्षित है। वहीं
वृक्षे स्थान से बेलबनवा तक मोतीझील में एक पुल के निर्माण होने से लगभग आधे शहर को जाम से मुक्ति एवं बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
उप महापौर ने बताया है कि पत्र भेजने के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय में भी बात हुई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही मोतिहारी के विकास को गति मिलेगी।