चंपारण की खबर::पत्रकार को पितृशोक, जज साहब के नाम से जाने जाते थे इलाके में, शोक संवेदनाओं का तांता

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

वरीय पत्रकार सत्यनारायण प्रसाद को पितृशोक लगा है। पत्रकार सत्यनारायण प्रसाद के 98 वर्षीय समाजसेवी सह पंच पिता जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित बगहा गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद का सुबह निधन हो गया। बताया जाता है कि वे गांव जवार के अच्छे पंच थे। जिनके ठोस, निर्भिक और निष्पक्ष निर्णयों को लेकर इलाके भर में जज साहब के रूप में उनकी ख्याति रही। आज उनके निधन की खबर से पूरा इलाका गमगीन हो गया। उनके निधन पर शुभचिंतकों, समाजसेवियों सहित पत्रकारों के शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
उनके निधन पर ज्योतनारायण प्रसाद, मुनमुन कुशवाहा, बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सह एनयूजे ( बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, वरिष्ठ पत्रकार सह एनयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार सह एनयूजे पूर्वी चंपारण के जिला संयोजक राजन दत्त द्विवेदी, वरीय पत्रकार विनोद कुमार सिंह, नरेन्द्र झा, विजेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ भोला मिश्रा, एनयूजे चकिया अनुमंडल संयोजक संजय सिंह, अरेराज अनुमंडल संयोजक रूपेश राज, पत्रकार संजीव जायसवाल, पत्रकार अरुण तिवारी, अंजनी अशेष, अरुण मिश्रा, मृतुन्जय भारतद्वाज, सुशील वर्मा ,संजय परिहार, डा रामधारी प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार मिश्र, कैलाश गुप्ता, ब्रजेश कुमार पाण्डेय ,अरुण सिंह आदि पत्रकार सहित समाजसेवी व जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।