– इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और टाउन हाल में लोगों को किया गया जागरूक
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी पुलिस के द्वारा साईबर सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मोतिहारी टाउन हॉल में लगभग 1250 छात्र व छात्राओं, शिक्षकों एवं आम जनता को जागरूक किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम ने साइबर से संबंधित पंपलेट भी बांटे ।जिसमें साइबर क्राइम का शिकार होने पर क्या करें, क्या ना करें, 1930 हेल्प लाईन नं० और एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज करने का तरीका बताया गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि
साइबर थाना मोतिहारी में विगत माह में साइबर अपराध से संबंधित कुल 12 कांड दर्ज किए गए हैं।
साइबर थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए 01 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायाकि हिरासत में भेजा है। साथ ही 16 अभियुक्तों को नोटिस का तामिला कराया गया।
साइबर थाना ने फ्रॉड को रोकने के लिए खाताधारकों की कुल होल्ड कराई गयी राशि 31,90,417.78/ हैं।
बताया कि माननीय न्यायलय के आदेश से पीड़ितों का कुल 1,87,800/- राशि को वापस कराया गया है। साथ ही 6,00,000/ रुपए का अनुमती प्राप्त है, जो प्रक्रियाधीन है।