मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का प्रारंभ हो गया है। आज खरना के दिन जहां छठ व्रतियों ने करना पूजन करते हुए नेवज निकाल कर प्रसाद ग्रहण करते हुए सभी शुभचिंतकों को भी प्रसाद खिलाया। वहीं आज खरना पूजन के पूर्व दिन में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी नगर क्षेत्र स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण का छठ व्रतियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए घाटों पर की जा रही तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम के नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित रहे । डीएम , एसपी व नगर आयुक्त ने मोटर बोट से भी मोतीझील के किनारे सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग आदि का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान घाटों पर की जाने वाले पथों को भी देखा। जहां भी समस्या पाई गई उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया। कहीं-कहीं चूना छिड़काव में कमी पाई गई, वहां भी पर्याप्त चूना छिड़काव का निर्देश दिया। डीएम ने कहा है कि मोतीझील के किनारे निर्माणाधीन पथ में कहीं-कहीं अतिक्रमण है उसे छठ के बाद हटवाया जाएगा। छठ को लेकर सभी जगह नगर निगम ने बैरिकेडिंग कराई है। ताकि लोग गहरे पानी में नहीं जा पाएं। बताया कि छठ घाट पर पटाखा फोड़ना प्रतिबंधित है और इस दौरान सादे लिवास में पुलिसकर्मी भी नजर रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बना हुआ है। इसके अतिरिक्त जरूरत के अनुसार छठ घाट के पास भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यातायात की व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए अलग से आदेश जारी किए जा रहे हैं। ताकि किसी व्रती व श्रद्धालु को कहीं कोई परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर मीडिया से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महापर्व छठ की सभी जिलावासियों को शुभकामना दी और सभी के खुशहाली की कामना की। डीएम और एसपी ने कहा है कि यह लोक आस्था का पर्व है जो पूरी तरह से स्वच्छ वातावरण में संपन्न होता है, इसमें सभी जिला वासियों का सहयोग अपेक्षित है।