
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को नगर मंडल में आयोजित कार्यकर्ताओं की योजना बैठक में विधायक देवेंद्र निम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सभी लोग कड़ी मेहनत व लगन से सम्पन्न कराने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का काम करें। उन्होंने कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की विचारधारा पर कार्य करते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। इस दौरान प्रमोद कौशिक, प्रवीण सैनी, दीपक सैनी, डाक्टर रामपाल सैनी, विकास प्रधान, दुष्यंत धीमान, अरविंद धीमान, सचिन रुहेला, राजकुमार गुप्ता आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
