
विकाश राठौड़ जिला – संवाददाता एसके लाइव न्यूज संविधान और कानून
तरियानी छपरा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक वाहन पर लदे 5 ड्रम में लगभग 1000 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है। तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि तरियानी छपरा बांध से गुजर रहे एक तीन पहिया वाहन को रोका गया, जिसमें से 1000 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया।
थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वाहन का चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और स्प्रिट को जब्त कर लिया है। आगे की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कच्चा स्प्रिट कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।