BREAKING: ट्रेन बफर में दबकर रेलकर्मी की मौत, एक कर्मचारी सस्पेंड

Breaking news News बिहार




जिला संवाददाता विकास राठौड़ मुजफ्फरपुर बिहार



हाजीपुर। सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर शनिवार को इंजन और बोगी के बफर में दबकर रेलकर्मी की मौत मामले में जांच तेज कर दी गई है और रविवार की देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है। इस संबंध में शाखाधिकारी स्तर पर जांच रविवार को शुरू हो गई तथा रविवार को ही जांच खत्म करने की कोशिश की जा रही है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की सके। इसकी जानकारी सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने दी है। ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह में बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी 15204 डाउन लखनऊ-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बोगी से अलग करने के दौरान इंजन और बोगी के बफर में दबकर रेलकर्मी की मौत हो गई।



शनिवार की सुबह बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी 15204 डाउन लखनऊ बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन काटने के दौरान एक रेलकर्मी प्वाइंट्स मैन अमर कुमार की मौत इंजन एवं बोगी के बफर से दबने से हो गई। घटना के संबंध में ड्यूटी पर कार्यरत रेलकर्मियों का बयान लिया गया। जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कांटा वाला मो. सुलेमान को सीनियर डीओएम सोनपुर, वेद प्रकाश गुप्ता के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रेल सूत्रों की मानें तो रविवार को भी बरौनी जंक्शन पर सीनियर डीएसओ, सीनियर डीईई परिचालन सोनपुर सहित अन्य अधिकारियों के बीच घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट के ऊपर भी तलवार लटकने वाली है। जानकार लोगों का कहना है कि इस घटना को लेकर रेल मंत्री द्वारा उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया जा चुका है।